38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रहा बरवाडीह

हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रहा बरवाडीह

बरवाडीह(लातेहार) : भाजपा के लातेहार जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की हत्या को लेकर बरवाडीह के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. घटना के विरोध में मंगलवार को भी लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला और दुकानें बंद करा दीं. हाथों में तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन के लिए निकले लोग जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे.

बरवाडीह बाजार से सुबह 08:00 बजे जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग बरवाडीह थाना के पास पहुंचे और मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गये. इसके बाद ‘जयवर्धन सिंह अमर रहें…’, ‘पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद…’ ‘हत्या की सीबीआइ जांच हो…’ के नारे लगाने लगे. धरना का नेतृत्व विकास सिंह, गौतम पांडेय, संजीत, हर्षवर्धन सिंह, अमृत सिंह, उमेश प्रसाद व बबलू प्रसाद व अन्य कर रहे थे. विरोध-प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम हो गयी.

इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमरनाथ और पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 10:30 धरना समाप्त हुआ. इधर, प्रदर्शनकारियों की मांग पर पूछताछ के लिए लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें से पांच लोगों को तत्काल पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया गया. एसडीपीओ अमरनाथ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जयवर्धन सिंह के भाई हर्षवर्धन सिंह और उनके परिजनों को उचित सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी.

सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए लगाया पोस्टरधर्मपुर स्थित बस स्टैंड में ‘गैंगस्टर गुड्डू गिरोह’ के नाम से पोस्टर चस्पां मिला है, जिसमें गिरोह ने भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गैंगस्टर गुड्डू की चर्चा पहली बार सुनी है. बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करते हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें