26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की सभी इकाइयां भंग, 30 जून तक चुनाव

शहर के होटल ज्योतिलोक में रविवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की विशेष बैठक हुई.

मेदिनीनगर. शहर के होटल ज्योतिलोक में रविवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. बैठक में मुख्य रूप से बिजली की लचर व्यवस्था, एमएसएमई के तहत 101 महिलाओं को ऋण दिलाने, पलामू औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराने, मलय डैम में फ्लोटिंग सोलर पार्क बनाने, कोयल नदी पर पीपा पुल निर्माण, चैनपुर नेउरा मार्ग की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दाें से पलामू सांसद, मंत्री, प्रमंडल के विधायकों से मिल कर अवगत कराया जायेगा. इन समस्याओं के सामधान के लिए जनप्रतिनिधियों की राय से रणनीति बनायी जायेगी. पलामू प्रमंडल के व्यवसायियों व आमजनों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक है. बैठक में चैंबर के महिला विंग को छोड़ कर अन्य सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया. विचार-विमर्श करने के बाद 30 जून तक नयी इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिव कुमार दुबे, सुनील सोनी, विपुल कुमार, राजेश गुप्ता व बिजली विभाग के पूर्व जीएम आरके प्रसाद को चैंबर की सदस्यता दिलायी गयी. सेवानिवृत्त जीएम श्री प्रसाद ने सुझाव दिया कि बिजली उपभोक्ताओं को सन पावर कैपेसिटर लगाना चाहिए. इससे बिल में पांच प्रतिशत की छूट व 20 प्रतिशत बिजली यूनिट में कमी आयेगी. संचालन सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. मौके पर झारखंड चैंबर के उपाध्यक्ष रिंकू दुबे, कृष्णा अग्रवाल, अजय तिवारी, मनोहर कुमार लाली, धनंजय सोनी, विजय ओझा, गुड्डू खान, राजदेव उपाध्याय, प्रदीप कुमार बाबूल, चेंबर संगठन मंत्री अरविंद गुप्ता, बिंदेश प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, आलोक माथुर, विक्रांत सिंघानिया, राजेश सोनी, सुरेंद्र कुमार तिवारी, गिरधारी गर्ग, कमल कुमार जैन, रंजन कुमार अग्रवाल, सतीश साहू, नवीन पांडेय, अरविंद अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel