मेदिनीनगर. शहर के ऑक्सब्रिज स्टार कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 556 छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. संस्थान के संचालक राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. यह संस्थान के लिए गौरव की बात है. छात्रों ने न केवल अंग्रेजी बल्कि सभी विषयों में बेहतर अंक प्राप्त किया है. बताया कि इस बार दी एजुकेशनल जोन तेज नाम से एक नयी पहल शुरू की गयी है. इसका उद्देश्य शहर के विशेषज्ञ शिक्षकों को एक मंच पर लाकर विद्यार्थियों को सभी विषयों में श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करना है. इस पहल से आने वाले दिनों में पलामू के छात्रों को और भी बेहतर शिक्षा व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. बेहतर अंक हासिल करने वाले में 368 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. इसमें यश कुमार 87 प्रतिशत, पंकज यादव 86, गौतम गुप्ता 84, राजीव कुमार 84, नागेन्द्र पाल 84, सोनी वर्मा 84, अंजली सिंह 84, रंजना कुमारी 83, रोहित कुमार 83, खुशी पांडेय 83, कंचन कुमारी 80, पवन कुमार यादव 80, कुंदन ठाकुर 80, मनीषा कुमारी 80, आकांक्षा कुमारी 80, आयुष शर्मा 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है. राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि बेहतर परिणाम हासिल करने में संस्थान के शिक्षक एसके अग्रवाल, जितेश गुप्ता, पीके सोनी, देवानंद यादव एव रिकेश प्रसाद ने मेहनत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है