Action Against Hospitals: झारखंड के पलामू जिले में रविवार को 4 निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया. इनमें से एक में सर्जरी किये जाने के बाद एक महिला की मौत हो गयी थी. एक अधिकारी ने बताया कि इन निजी चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गयी कि वे मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे.
Action Against Hospital: अस्पतालों की गहन जांच के बाद हुआ फैसला
पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला की मौत के बाद, पलामू में एक प्रशासनिक टीम द्वारा निजी अस्पतालों की गहन जांच की गयी. कई निजी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज किये जाने की रिपोर्ट मिली थी. 8 संस्थानों की जांच की गयी, जिनमें से 4 को सील कर दिया गया, क्योंकि वे अस्पताल के मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गर्भनिरोध के लिए ऑपरेशन करने के बाद सरकारी अस्पताल रेफर किया
पूनम देवी (29) नामक मरीज का शनिवार को एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एमएमसीएच में उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि महिला के गर्भनिरोध के लिए निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया था और उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें
साहिबगंज में 50 साल की महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर एरिया
आदिवासी भाषाओं का हिंदी और अंग्रेजी में होगा अनुवाद, 1 सितंबर को आदि वाणी ऐप की लांचिंग
पलायन का दंश झेलता बोकारो का चतरोचट्टी, 3 महीने में ताबूत में लौटे 5 प्रवासी श्रमिक

