Advertisement
भाईचारगी के साथ रहने की अपील
शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द्र बनाये रखने का निर्णय पाटन : गुरुवार को पाटन थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल रवि ने की. बैठक में डीएसपी श्री रवि ने हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों को समझाया. कहा कि किसी बात को लेकर आपस […]
शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द्र बनाये रखने का निर्णय
पाटन : गुरुवार को पाटन थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल रवि ने की. बैठक में डीएसपी श्री रवि ने हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों को समझाया. कहा कि किसी बात को लेकर आपस में लड़ने से कोई लाभ नही है. बल्कि दोनों समुदाय के लोगों को चाहिए कि प्रेम भाईचारा के साथ रहे ताकि गांव का माहौल बेहतर बन सके.
मालूम हो कि बुधवार को इस गांव में तनाव की स्थिति बन गयी थी. पिछले दुर्गा पूजा से ही इस गांव के मसजिद का लाउडस्पीकर बंद था. बताया जाता है कि गांव के एक समुदाय के एक बच्चे की मौत हो गयी थी. गांव में मातम का माहौल था. अजान के समय मसजिद से लाउडस्पीकर की ऊंची आवाज आ रही थी. इस आवाज को कम करने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों ने कहा था.
इसी बात को लेकर मामला आगे बढ़ा था और दुर्गापूजा के बाद से बाजा बंद था. इसी बात को लेकर बुधवार दोनों समुदाय के बीच कहा सुनी हुई थी. मामला थाना व डीएसपी तक पहुंचा था. मामले को सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के दुख सुख में शामिल रहने का संकल्प लिया.
साथ ही एक दूसरे के भावना का कद्र करते हुए मिलजुलकर रहने का निर्णय लिया. विशेष परिस्थिति में बाजा बंद करने पर सहमति बनी. बैठक में जिप सदस्य नंदकुमार राम, पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार, थाना प्रभारी अर्जुन गोप, सअनि राजकुमार के अलावे काफी संख्या में हिंदू मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement