टाउन हॉल परिसर में पूर्व सैनिक सम्मान दिवस मना
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.
भारत सरकार ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस घोषित किया है. प्रत्येक वर्ष देश में सम्मान समारोह का आयोजन होता है. बुधवार को शहर के टाउन हॉल परिसर में पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया. 124 माउंटेन ब्रिगेड की छह जैक लाइट इन्फेंट्री टीम ने वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत समारोह का आयोजन किया. अतिथियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया. मुख्य अतिथि पलामू के उपविकास आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने पूर्व सैनिकों व वीर सपूतों के राष्ट्र प्रेम,सेवा व भक्ति की भावना की सराहना किया. उन्होंने कहा कि वीर योद्धाओं के त्याग,तपस्या व सर्वोच्च बलिदान के बदौलत ही भारत सुरक्षित है. हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं,यह सब अमर शहीदों के शहादत का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने जिस जज्बे के साथ देश की सेवा व सुरक्षा की है, उनके राष्ट्र प्रेम,भक्ति,त्याग की भावना को भुलाया नहीं जा सकता. समाज में पूर्व सैनिकों व शहीद जवानों के परिजनों को हमेशा सम्मान व सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने के प्रति जिला प्रशासन संवेदनशील है. उन्होंने वीर नारियों को उपहार देकर सम्मानित किया. सेवानिवृत कर्नल संजय अखौरी ने वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत सतत मिलाप टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. समारोह में वीर नारी कुंती देवी,किरण एक्का, कमला तिर्की, प्रिया शर्मा सहित अन्य को सम्मानित किया गया. मौके पर सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार शुक्ला, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, लक्ष्मीनारायण तिवारी, सुनील कुमार सिंह,दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई पूर्व सैनिक व उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

