मेदिनीनगर : तरहसी जिप सदस्य बिंदू देवी का पति अनुज सिंह मेदिनीनगर के हनुमान नगर में मिनी गन फैक्टरी चलाता था. सोमवार की शाम एसपी इंद्रजीत महथा के नेतृत्व में छापामारी कर इस फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है. बताया गया कि अनुज सिंह मूल रूप से तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव का रहनेवाला है. मेदिनीनगर में कार्रवाई के पूर्व तरहसी पुलिस ने अनुज के टरिया स्थित आवास पर छापामारी की थी. वहां पुलिस को दो देसी बंदूक व तीन पिस्तौल मिले थे.
वहीं पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि अनुज का मेदिनीनगर के बारालोटा में स्थित हनुमान नगर में भी मकान है, जहां वह हथियार बनाने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर एसपी हनुमान नगर पहुंचे और मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया. अनुज पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. पुलिस ने उसे हनुमान नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है.