10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में सीएम रघुवर दास बोले, राजनीति में राज नहीं बल्कि काज करने आये हैं

पदमा में मनी दिवगंत विधायक विदेश सिंह की पुण्यतिथि, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरणप्रतिनिधि मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीति में वह राज नहीं बल्कि काज करने आये हैं. तीन साल के अंदर झारखंड में गरीबी को समाप्त कर इसे विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही […]


पदमा में मनी दिवगंत विधायक विदेश सिंह की पुण्यतिथि, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण
प्रतिनिधि

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीति में वह राज नहीं बल्कि काज करने आये हैं. तीन साल के अंदर झारखंड में गरीबी को समाप्त कर इसे विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है. आगे बढ़ने के लिए सिर्फ डिग्री ही आवश्यक नहीं है. बल्कि हुनर भी विकसित करना होगा. इसलिए सरकार का फोकस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर है.

पलायन न सिर्फ पलामू की बल्कि यह पूरे राज्य की समस्या है. यह समस्या दूर हो इसके लिए काम किया जा रहा है. गांव-गांव में लोगों को हुनरमंद बनाकर वहां उपलब्ध चीजों से उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा. पलामूकी नदियों को भी जोड़ने का काम किया जायेगा. सोन नदी का पानी पलामू में पहुंचेगा. 2017 में इस योजना का शिलान्यास भी किया जायेगा ताकि पलामू प्रमंडल में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या दूर हो सके. मंडल डैम पर भी गेट लगे इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसके भी सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

मुख्यमंत्री श्री दास पलामू के मनातू प्रखंड के पदमा गांव में दिवगंत विधायक विदेश सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने पदमा चौक पर स्थापित दिवंगत विधायक विदेश सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने की. मौके पर सीएम श्री दास ने कहा कि दिवगंत विधायक विदेश सिंह के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध था.

वहचाहे किसी दल में रहे, लेकिन भाई के समान उनके साथ संबंध आजीवन कायम रहा. विदेश सिंह ने संघर्ष व परिश्रम के बल पर अपनी पहचानी बनायी थी. आनेवाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेगी. जीवन में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए बड़े या संपन्न के घर पैदा लेना जरूरी नहीं है. बल्कि अपनी मेधा के बल पर पहचान बनायी जा सकती है. इसे विदेश सिंह ने साबित कर के दिखाया. वह कर्मयोगी थे. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि वह राजनीति में चीजों को बदलाना चाहते हैं. लोकतंत्र में विचार की मतभिन्नता होनी चाहिए पर मनभेद नहीं होना चाहिए. विकास के लिए सभी का मन एक होना चाहिए. पलामू के अलावा राज्य के चाईबासा, खारसांवा, खूंटी, गुमला आदि इलाकों में पलाश होता है.

यहां के पलाश में लाह का उत्पादन हो और चूड़ी बने इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया गया है. राज्य के 32 हजार गांवों में महिला उद्यमी सखी का गठन किया जायेगा. किसानों का आय कैसे दोगुनी हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है. इनवेस्टरग्लोबलसम्मिट में जो एमओयू हुएहैं, उसे जमीन पर उतारा जायेगा. प्रतिमा अनावरण समारोह में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह,पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल कुमार शुक्ला, उपायुक्त अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक इंदजीत महथा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel