20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश

मेदिनीनगर :16 फरवरी से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पलामू डीसी अमित कुमार ने जिले के सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि परीक्षा के दौरान मोबाइल पूरी तरह से वर्जित रहेगा. परीक्षार्थी या वीक्षक […]

मेदिनीनगर :16 फरवरी से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पलामू डीसी अमित कुमार ने जिले के सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि परीक्षा के दौरान मोबाइल पूरी तरह से वर्जित रहेगा. परीक्षार्थी या वीक्षक कमरे में मोबाइल नहीं ले जायेंगे.
केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वीक्षकों को पहचान पत्र जारी किया जाये, ताकि परीक्षा के दौरान उनकी पहचान हो सके. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. परीक्षा के पूर्व जो भी समस्या है, उसे हर हाल में दूर कर लें. परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की समस्या होने पर केंद्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे. डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट का प्रश्न पत्र रखने की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर अभिभावक नहीं रहेंगे. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात तैनात रहेंगे. उड़नदस्ता टीम प्रत्येक परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी.
मौके पर एसडीओ नैंसी सहाय, डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, डीइओ डॉ मीना राय, जीएलए कॉलेज के जयधरगोपाल दुबे,बीइइओ जग्रनाथ सिंह, लंबोदर महतो, सुरेश चौधरी, जवाहर प्रसाद, केंद्राधीक्षक चंद्रबलि चौबे, सुरेंद्र पांडेय, डॉ मोबिनउद्दीन कुरैशी, वीरेंद्रनाथ धर द्विवेदी सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे.
मैट्रिक का 57 व इंटर का 29 केंद्र
पलामू में मैट्रिक के लिए 57 व इंटर के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. मैट्रिक में 41,430 एवं इंटरमीडिएट में 27,492 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें