Advertisement
गांव में सुरक्षा के साथ विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो : डीसी
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बुधवार को 13 वें फोकस डेवलपमेंट कमेटी की बैठक की. बैठक में जिले में नवस्थापित पुलिस पिकेटों से जुड़े गांव के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बताया गया कि पलामू में नवस्थापित चक, सरईडीह, लठेया, डबरा, झाबर, ताल, किशुनपुर, हरिहरगंज व पिपराटाड़ आदि पुलिस […]
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बुधवार को 13 वें फोकस डेवलपमेंट कमेटी की बैठक की. बैठक में जिले में नवस्थापित पुलिस पिकेटों से जुड़े गांव के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
बताया गया कि पलामू में नवस्थापित चक, सरईडीह, लठेया, डबरा, झाबर, ताल, किशुनपुर, हरिहरगंज व पिपराटाड़ आदि पुलिस पिकेटों से जुड़े 48 गांव में 13वें प्लान के तहत विकास के कार्य कराये जायेंगे, ताकि इन गांवों में सुरक्षा के साथ साथ विकास का बेहतर वातावरण तैयार हो सके. बताया गया कि इन गांवो में आधारभूत संरचनाओं के अलावा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आजीविका मिशन तहत भी काम होगा. सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य, पेयजल के अलावा पीडीएस आदि के विकास पर काम किया जायेंगे.
बैठक में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, डीआरडीए के निदेशक हैदरअली, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पुलिन बिहारी मित्रा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement