मेदिनीनगर/लेस्लीगंज : पलामू जिले के लेस्लीगंज के हरसइन मोड़ के पास मंगलवार रात स्काॅरपियो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉरपियो पर सवार चार बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार बाराती ने सदर अस्पताल (मेदिनीनगर) में दम तोड़ा.
वहीं, एक बाराती की मौत बुधवार को रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृतकों में निरंजन कुमार व भुअर प्रसाद सगे भाई थे.
लेस्लीगंज से कुंदरी जाने के दौरान हादसा : जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के संझौली गांव निवासी भोला गोस्वामी के पुत्र आर्यन गोस्वामी की बारात लेस्लीगंज के विरेंद्र गोस्वामी के घर आयी थी.
द्वारपूजा के थोड़ी देर बाद नौ बाराती स्कॉरपियो से लेस्लीगंज बाजार जाने की बात कह निकले. वे लोग पहले लेस्लीगंज बाजार गये, वहां शराब की दुकान बंद मिली तो आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शराब की खोज में कुंदरी जाने लगे. रास्ते में हरसइन मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकरायी. आगे की सीट पर बैठे लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. घटना के बाद मातमी माहौल में शादी संपन्न हुई.
मृतकों के नाम
संतोष साव, सुनील सिंह, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार सक्सेना, अजय चौरसिया, राजेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, भुअर प्रसाद, अमरदीप पाठक