पटना/रांची : बिहार के गोपालगंज निवासी शशि भूषण सिंह नामक झारखंड पुलिस के जवान का शव फांसी से झूलता हुआ मिला. उसका शव पलामू पुलिस लाइन के क्वार्टर में 16 नवंबर की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ पुलिसकर्मी शशि भूषण सिंह के घर का दरवाजा खुला देख कमरे के अंदर पहुंचे. तब तक जवान फांसी के फंदे पर झूल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मयूर पटेल, डीएसपी हीरालाल रवि, सार्जेंट मेजर समीर कुमार समेत कई अधिकारी जवान के क्वार्टर में पहुंचे.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मृत जवान का पैर जमीन से कुछ इंच ही ऊपर उठा था. जिस कुर्सी के सहारे जवान ने फांसी लगायी वह कुर्सी टूटी पायी गयी. पलामू पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी. जानकारी के अनुसार, शशि जिला व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित था. पिछले साल बोकारो जिला पुलिस बल से स्थानांतरित हो कर पलामू आया था. बताया गया कि फांसी लगाने से पहले सुबह में शशि से अपने परिजनों से बात की थी. आत्महत्या की वजह नहीं पता चल सका है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.