पाटन. किशुनपुर ओपी क्षेत्र के कररखुर्द स्थित खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिसमें काला पहाड़ के छह किसान रामव्रत साव, दिलीप साव, नरेश साव समेत छह किसानों का पुआल व खलिहान में रखा धान जलकर खाक हो गया. घटना बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे की बतायी जाती है. आग लगने की सूचना के बाद किसान खलिहान पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी. तब तक पुआल व धान जल चुका था. किसानों के समक्ष सबसे अधिक परेशानी मवेशी के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

