मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक गोदाम से एक ट्रक 305 क्विंटल धान लेकर फरार हो गया है. इसे लेकर हरे राम प्रसाद ने ट्रांसपोर्टर कमलाकांत तिवारी, ट्रक ड्राइवर विजय प्रसाद व ट्रक के मालिक पिंटू दास पर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार हरे राम प्रसाद धान को रांची भेजने के लिए ट्रांसपोर्टर के माध्यम से जेएच 20 एच 7778 ट्रक से बात किया था. बैरिया स्थित गोदाम से 14 चक्का के ट्रक में 680 बोरा धान लोड किया गया था. इसके बाद ट्रक को दयाल धर्मकांटा में वजन कराया गया था. इसके बाद ट्रक में डीजल भरवाने के लिए फोन पे के माध्यम से 9300 सौ रुपये दिया गया. तेल भराने के बाद ट्रक रांची के लिए चला था. लेकिन ट्रक रांची नहीं पहुंचा. जिसके बाद हरे राम प्रसाद ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. हरे राम प्रसाद ने ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर व ट्रक मालिक पर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

