24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन

मेदिनीनगर : पलामू के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में धरना- प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. हमेशा सरकार द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उस पर अमल नहीं […]

मेदिनीनगर : पलामू के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में धरना- प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. हमेशा सरकार द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता है.
चिकित्सक भगवान भरोस कार्य रहे हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आइएमए द्वारा कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन सरकार समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है.
जब हड़ताल होती है, तब तब सरकार आश्वासन देती है, इसके बाद वादा भूल जाती है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अरुण शुक्ला, डॉ एमपी सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ उर्मिला श्रीवास्तव, डॉ नीलम होरो, डॉ आशीष कुमार, डॉ अवेधश कुमार, डॉ राजू नयन, डॉ अभय, डॉ बीएन मिश्रा, डॉ सत्यजीत गुप्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें