Advertisement
मुखिया के घर में जड़ा ताला
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड पंचायत के मुखिया विजय यादव के घर में माओवादियों ने रविवार की रात ताला जड़ दिया. मुखिया विजय यादव परिवार के साथ हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के कृष्णा नगर में रहते हैं. उनका भाई उदय यादव गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाता है. […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुडंड पंचायत के मुखिया विजय यादव के घर में माओवादियों ने रविवार की रात ताला जड़ दिया. मुखिया विजय यादव परिवार के साथ हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के कृष्णा नगर में रहते हैं. उनका भाई उदय यादव गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाता है.
बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे तक वह गांव में था. अनाज का वितरण भी किया. वहां से लौटा, तो सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि माओवादियों ने घर में ताला जड़ दिया है.
सूत्र बताते हैं कि इस कार्रवाई में अजय यादव दस्ते का हाथ है, इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर में ताला जड़ने के बाद माओवादियों ने वहां हाथ लिखा एक परचा छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि मुखिया की चल-अचल संपत्ति पर प्रतिबंध लगाया जाता है.
पंचायतस्तर पर भी किसी भी प्रकार का काम मुखिया नहीं करेंगे. पंचायत में यदि कोई भी व्यक्ति मुखिया से बातचीत करता है या किसी तरह का संबंध रखता है, तो उसके खिलाफ सांगठनिक कार्रवाई की जायेगी. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि यदि मुखिया की खेती-बारी किसी व्यक्ति ने की, तो संगठन उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करेगा. आम जनता से मुखिया का सामाजिक बहिष्कार कर जनअदालत में लाकर सजा देने की अपील की गयी है. ज्ञात हो कि मुखिया के घर से ही जनवितरण प्रणाली की दुकान और पंचायत सचिवालय दोनों संचालित होते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement