छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के सडमा के दिनेश डोम उर्फ भुंडू को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. दिनेश पर बकरी चोरी करने का आरोप है. उसी गांव के शोभन यादव ने बताया कि उसने अपने बकरियों को खेत में चरने के लिए छोड़ दिया था. इसी बीच बकरी चोरी हो गयी.
इसी बीच जब वह कंडा मेला पहुंचा, तो वहां अपने बकरियों को उसने दिनेश डोम के पास देखा. वह वहां बेचने के लिए पहुंचा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसने दिनेश को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.