मेदिनीनगर : पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम ने शनिवार को चैनपुर थाना में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दो सितंबर को वे चैनपुर सीओ के बुलाने पर शाहपुर स्थित अपनी जमीन पर गये थे.
इसे देख कर शाहपुर के केदार शर्मा, भोला शर्मा, संतोष शर्मा, आरती शर्मा व अन्य लोग वहां पहुंच गये और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. उनलोगों का मनोबल इतना बढा हुआ था कि चैनपुर सीओ व पुलिस के सामने ही गाली-गलौज कर रहे थे और गोली मारने की धमकी दे रहे थे. पूर्व सांसद ने कहा है कि वे भय के मारे कुछ बोल नहीं पाये. उन्हें यह डर था कि जब अंचलाधिकारी व पुलिस के सामने वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, तो यदि प्रतिवाद करते हैं तो सचमुच ही घटना घट सकती है. पूर्व सांसद ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की धमकी कई बार मिली है. थाना में इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है, लेकिन उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.