Advertisement
बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें अभिभावक : उमा सिंह
बेतला : सरईडीह स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय में अभिभावकों की गोष्ठी विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नवलकिशोर गुप्ता ने की. गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमा सिंह ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया. कहा कि वैसे ही बच्चे परीक्षा में फेल होते हैं जो अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, […]
बेतला : सरईडीह स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय में अभिभावकों की गोष्ठी विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नवलकिशोर गुप्ता ने की. गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमा सिंह ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया. कहा कि वैसे ही बच्चे परीक्षा में फेल होते हैं जो अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, इसलिए अभिभावकों का यह कर्तव्य बनता है कि अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजें. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बनाने में वह सहयोग करें. बगैर उनके सहयोग से समुचित विकास संभव नहीं है.
गोष्ठी के दौरान यह बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्व विद्यालय में अक्सर तोड़फोड़ करते रहते हैं. वैसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाये, साथ ही विद्यालय में आने वाली छात्राओं का पूरा ख्याल रखा जाये. गोष्ठी में अभिभावकों ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर उमेश टोप्पो, फुलमणि तिर्की, शंभू मिस्त्री, कमलेश पासवान, गोपाल मिस्त्री, सुरेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement