17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी की परीक्षा के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

एसएससी की परीक्षा के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव-कैबिनेट ने जेपीएससी- एसएससी की सिफारिश पर लगायी मुहरअब नया क्या होगा – स्नातक स्तरीय परीक्षा फिलहाल पुराने पाठ्यक्रम से होगी- आगे की परीक्षा से होगा बदलाव – इंटर व मैट्रिक स्तरीय परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम से होगी – इंटर स्तरीय पदों के लिए नये सिरे से विज्ञापन […]

एसएससी की परीक्षा के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव-कैबिनेट ने जेपीएससी- एसएससी की सिफारिश पर लगायी मुहरअब नया क्या होगा – स्नातक स्तरीय परीक्षा फिलहाल पुराने पाठ्यक्रम से होगी- आगे की परीक्षा से होगा बदलाव – इंटर व मैट्रिक स्तरीय परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम से होगी – इंटर स्तरीय पदों के लिए नये सिरे से विज्ञापन निकाल कर नये पाठ्यक्रम से होगी परीक्षा- स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा में भाषा ज्ञान संबंधी पत्र में जन जातीय व क्षेत्रीय भाषा को जुटेगा – स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा से कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान विषय हटाया गया़ – स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा में हिंदी, अंगरेजी, संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, खोरठा, कुडुख सहित सभी क्षेत्रीय और जन जातीय भाषा में किसी को एक-विकल्प के रूप में लेने की बात कही गयी है़ इस पत्र से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे़ – इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान में झारखंड राज्य से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जायेंगे- कंप्यूटर के ज्ञान से संबंधित पुराने पाठ्यक्रम हटाये गये़ – इंटर-मैट्रिक स्तरीय मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के तहत झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान से 40-50 प्रश्न होंगे़ – इंटर-मैट्रिक स्तरीय मुख्य परीक्षा में भी झारखंड के क्षेत्रीय-जन जातीय भाषा में किसी एक भाषा को विकल्प के रूप में लिया जा सकेगा़ इससे 120 प्रश्न होंगे़ ब्यूरो प्रमुख, रांचीजेपीएससी व एसएससी की परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए बनायी गयी उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश को सरकार ने मान लिया है़ कैबिनेट की मुहर के बाद एसएससी ने विभिन्न शैक्षणिक स्तर होनेवाली परीक्षाओं के पाठ्यक्रम बदलने का फैसला किया है़ स्नातक, इंटर, मैट्रिक, डिप्लोमा स्तरीय परीक्षा के सिलेबस में बदलाव होगा़ स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा में भाषा ज्ञान संबंधी पत्र में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा को भी जोड़ा जायेगा. स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि खत्म हो चुकी है, इसलिए अगली परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम से होगी़ लेकिन इंटरमीडिएट शैक्षणिक योग्यता वाले पदाें के लिए आवेदन भरने की तिथि अभी समाप्त नहीं हुई, इसलिए इसे बदले हुए पाठ्यक्रम से लिया जायेगा़ नये सिरे से विज्ञापन निकलेगा. इसके साथ ही मैट्रिक और डिप्लोमा स्तरीय परीक्षा भी बदले हुए पाठ्यक्रम के आधार पर होगी़ स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए वर्तमान पाठ्यक्रमप्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन: 40 प्रश्नझारखंड राज्य संबंधित ज्ञान: 30 प्रश्नसामान्य गणित : 20 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नमानसिक क्षमता जांच: 20 प्रश्नकंप्यूटर का ज्ञान : 30 प्रश्नकुल : 160 प्रश्नबदला हुआ पाठ्यक्रम सामान्य अध्ययन: 30 प्रश्नझारखंड राज्य संबंधित ज्ञान: 30 प्रश्नसामान्य गणित : 20 प्रश्न सामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नमानसिक क्षमता जांच: 20 प्रश्नकुल : 120 वर्तमान पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा : पत्र एकहिंदी भाषा ज्ञान : 75 प्रश्नअंगरेजी भाषा ज्ञान : 75 प्रश्नकुल : 150 प्रश्न40 प्रतिशत अर्हतांक व उससे अधिक प्राप्त अंक मेघा निर्धारण के लिए जोड़ने का प्रावधान किया गया है़ परीक्षा की अवधि दो घंटे है. भाषा ज्ञान से संबंधित द्वितीय पत्र की परीक्षा का प्रावधान वर्तमान प्रभावी नियमावली में नहीं है़ बदला हुआ पाठयक्रम पत्र-1 मुख्य परीक्षा : पत्र एकहिंदी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नअंगरेजी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नइस परीक्षा में 30 प्रतिशत अर्हतांक व उससे अधिक प्राप्त अंक मेघा निर्धारण के लिए जोड़ने का प्रावधान करने की अनुशंसा की गयी़ परीक्षा की अवधि दो घंटे है़ भाषा ज्ञान में दूसरे पत्र को की अनुशंसा की गयी है़ इसमें हिंदी, अंगरेजी, संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, खोरठा, कुडुख, नागपुरी, पंचपरगनिया व उड़िया, किसी एक विकल्प के रूप में लेने की बात कही गयी है़ इस पत्र में भी 120 प्रश्न पूछने की सिफारिश हुई है़ इंटर स्तरीय परीक्षा के पाठ्यक्रम में क्या बदलाव हुआ है प्रारंभिक परीक्षासामान्य ज्ञान से संबंधित इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से संबंधित बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे़ परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी़ सामान्य अध्ययन : 30 प्रश्नझारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान : 30 प्रश्नसामान्य गणित : 20 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नमानसिक क्षमता जांच : 20 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नमुख्य परीक्षा : पत्र -1 हिंदी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नअंगरेजी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नइस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अर्हतांक निर्धारित रहेगा़ प्राप्त अंक मेघा निर्धारण के लिए नहीं जोड़ जायेगा़ परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित होगी़ पत्र- दो हिंदी, अंगरेजी, संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, खोरठा, कुडुख, नागपुरी, पंचपरगनिया व उड़िया, किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे़ इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 120 प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे़ परीक्षा की अवधि दो घंटे रहेगी़ पत्र-3 सामान्य अध्ययन : 30 प्रश्नझारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान : 40 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नसामान्य गणित : 10 प्रश्नडिप्लोमा -अभियंत्रण स्तर परीक्षा का बदला हुआ पाठ्यक्रमपत्र-1 हिंदी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नअंगरेजी भाषा ज्ञान : 60 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नइस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अर्हतांक निर्धारित रहेगा़ प्राप्त अंक मेधा निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा़ परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी़ पत्र -2सामान्य अध्ययन : 35 प्रश्नझारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान : 35 प्रश्नसामान्य गणित : 20 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नमानसिक क्षमता जांच : 20 प्रश्नकंप्यूटर से संबंधित ज्ञान : 20 प्रश्नकुल 150 प्रश्नमैट्रिक स्तरीय परीक्षा का बदला हुआ पाठ्यक्रम प्रारंभिक परीक्षासामान्य अध्ययन : 30 प्रश्नझारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान : 40 प्रश्नसामान्य गणित : 20 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नमानसिक क्षमता जांच : 10 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नमुख्य परीक्षाहिंदी भाषा ज्ञान : 80 प्रश्नअंगरेजी भाषा ज्ञान : 40 प्रश्नकुल : 120 प्रश्नइस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत अर्हतांक निर्धारित रहेगा़ प्राप्त अंक मेधा निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा़ परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी़ पत्र-2 हिंदी, अंगरेजी, संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, खोरठा, कुडुख, नागपुरी, पंचपरगनिया व उड़िया, किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे़ इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 120 प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे़ परीक्षा की अवधि दो घंटे रहेगी़ पत्र-3सामान्य अध्ययन : 40 प्रश्नझारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान : 50 प्रश्नसामान्य विज्ञान : 20 प्रश्नसामान्य गणित : 10 प्रश्नकुल प्रश्न : 120 प्रश्नपरीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित रहेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें