मेदिनीनगर (झारखंड): उग्रवादी संगठन ‘तृतीया प्रस्तुति कमेटी’ (टीपीसी) के एक स्वयंभू सेक्शन कमांडर को आज पलामू जिले के सरजा मातू चौक से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त प्रभाज रंजन बुरवार ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने छापामारी की और उग्रवादी नरेन्द्र सिंह उर्फ दारा सिंह को उसके घर आने पर गिरफ्तार कर लिया गया. बुरवाल ने बताया कि सिंह रामगढ और बोकारो जिलों से अभियान चलाता था और कई मामलों में वांछित था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से नौ एमएम का एक देसी पिस्तौल, नौ एमएम बोर के 14 कारतूस, नौ एमएम मैगजीन, दो सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.