35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…621 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज

1…621 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज फ्लायर……पंचायत चुनाव. गारू व महुआडांड़ प्रखंड के 208 बूथ पर प्रात: सात बजे से दोपहर तीन बजे तक पड़ेंगे वोट121 मतदान केंद्र अति संवेदनशील गारू में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं256 पद के लिए 621 प्रत्याशीप्रतिनिधि, लातेहारआसन्न पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में लातेहार जिला […]

1…621 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज फ्लायर……पंचायत चुनाव. गारू व महुआडांड़ प्रखंड के 208 बूथ पर प्रात: सात बजे से दोपहर तीन बजे तक पड़ेंगे वोट121 मतदान केंद्र अति संवेदनशील गारू में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं256 पद के लिए 621 प्रत्याशीप्रतिनिधि, लातेहारआसन्न पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में लातेहार जिला के महुआडांड़ व गारू प्रखंड में 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. दोनों प्रखंड के कुल 73078 मतदाता 621 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. दोनों प्रखंड के कुल 208 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जायेगा. उपायुक्त बालमुकुंद झा एवं पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने मतदाताअों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.गारू में 200 प्रत्याशी मैदान में गारू में कुल 87 पद के लिए 200 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य के एक पद के विरुद्ध छह प्रत्याशी खड़े हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के आठ पद के लिए 39, मुखिया के आठ पद के लिए 59, वार्ड सदस्य के 60 पद के लिए 96 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गारू में कुल 60 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 52 अति संवेदनशील एवं आठ संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 19081 है. जिसमें 9710 पुरुष एवं 9371 महिला शामिल हैं.महुआडांड़ में हैं 421 प्रत्याशीमहुआडांड़ प्रखंड में कुल 179 पद के लिए 421 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए पांच, पंचायत समिति के 15 पद के लिए 59, मुखिया के 15 पद के लिए 112 एवं वार्ड सदस्य के 148 पद के लिए 245 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां 148 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 96 अति संवेदनशील, 42 संवेदनशील तथा 10 सामान्य केंद्र के रूप में चिह्नित किये गये हैं. मतदाताअों की संख्या 53997 है. जिसमें पुरुष 27294 एवं महिला 26705 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें