केंद्र ने नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन की तिथि बढ़ायीअल्पसंख्यक युवकों को प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिएवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की तरफ से नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन की तिथि इस माह के अंत तक बढ़ा दी गयी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अल्पसंख्यक समुदायों को प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर इच्छुक संस्थानों से आवेदन लेने का निर्देश दिया था. कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कराने के लिए 27 नवंबर तक आवेदन देने को कहा गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से जुड़े अवर सचिव पीके शर्मा ने इस संबंध में सभी राज्यों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदायों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा सत्र 2015-16 के लिए ही दी जायेगी. 2013-14 में शुरू हुआ था कार्यक्रमकेंद्र की तरफ से अल्पसंख्यक समुदायों को उचित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम 2013-14 में शुरू किया गया था. दक्षता विकास प्रशिक्षण के जरिये उद्योगों की मांग के अनुरूप अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. वैसे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र जो तकनीकी, पेशेवर पाठ्यक्रमों में जाना चाहते हैं, उन्हें इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, प्रबंधन, आइटी और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है. संस्थान को केंद्र सरकार की तरफ से पांच श्रेणियों में प्रशिक्षण देने के नाम पर अधिकतम 20 हजार रुपये और मासिक स्टाइपेंड के रूप में 1500 रुपये से तीन हजार रुपये तक देने का प्रावधान है.
BREAKING NEWS
केंद्र ने नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन की तिथि बढ़ायी
केंद्र ने नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन की तिथि बढ़ायीअल्पसंख्यक युवकों को प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिएवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की तरफ से नि:शुल्क कोचिंग के आवेदन की तिथि इस माह के अंत तक बढ़ा दी गयी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अल्पसंख्यक समुदायों को प्रशासनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement