बारिश की कमी से 37 फीसदी फसल बरबादधान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल को काफी नुकसानविशेष संवाददाता, रांची राज्य में बारिश की कमी से धान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में फसलों की बरबादी का अकालन करने के बाद धान 37.75 प्रतिशत, मक्का 27.06 प्रतिशत और 16.85 प्रतिशत दलहन के बरबाद होने का बात कही गयी है. साथ ही सितंबर-अक्तूबर में पिछले दो वर्षों के मुकाबले काफी कम बारिश होने का उल्लेख किया गया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को होनेवाली बैठक में इन आंकड़ों को पेश किया जायेगा. इसके बाद राज्य को सुखाग्रस्त घोषित करने पर फैसला होगा.कृषि विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 17.67 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई का लक्ष्य था. इसके मुकाबले 16.57 हेक्टेयर में ही धान की खेती हो सकी. अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में सामान्य का मुकाबले काफी कम बारिश होने की वजह के धान की फसल के नुकसान हुआ. अक्तूबर माह के अंत तक 6.27 लाख हेक्टेयर में लगी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. राज्य में इस साल 3.10 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती का लक्ष्य था. इसके मुकाबले 2.76 हेक्टेयर में ही मक्के की खेती हुई. समय पर बारिश नहीं होने की वजह के मक्के की खेती को नुकसान हुआ है. 31 अक्तूबर तक 37.68 हजार हेक्टेयर में लगी मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है. 4.81 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती के लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 3.41 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती हुई. इसमें से भी 22.01 हजार हेक्टेयर में दाल की खेती को भारी नुकसान हुआ है. इसी तरह 56.21 हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती के लक्ष्य के मुकाबले 36.48 हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती हुई. हालांकि मौसम के अनुकूल नहीं होने की वजह से 1.86 लाख हेक्टेयर में लगे तेलहन को नुकसान हुआ. कृषि विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट में बारिश की चर्चा करते हुए कहा गया है कि अक्तूबर माह मेें पिछले दो साल के दौरान सबसे कम बारिश हुई है. अक्तूबर में सामान्यत: 81.9 एमएम बारिश होती है. पर इस साल अक्तूबर में सिर्फ 4.9 एमएम ही बारिश हुई है. अक्तूबर 2014 में 32.3 और 2013 में 203.3 एमएम बारिश हुई थी. राज्य में अप्रैल और जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी. अप्रैल में सामान्य के मुकाबले 170 प्रतिशत और जुलाई में 133 प्रतिशत बारिश हुई थी. राज्य में मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में सामान्य से काफी कम बारिश हुई, इससे खेती पर बुरा असर पड़ा.फसलों की बरबादी( लाख हेक्टर में)फसल ®लक्ष्य ®आच्छादन® नुकसानधान ®17.67 ®16.57 ®6.27 मक्का ®3.10® 2.76® 0.37 दलहन ®4.81® 3.41® 0.22 तेलहन® 0.65® 0.36 ®0.018 तीन वर्षों में वर्षापात का ब्योरा(एमएम में)माह® सामान्य® 2015 में ® 2014 में ®2013 में अप्रैल® 20.4 ®35.3® 0.3® 20.9 मई ®44.9® 21.2 ®81.2® 78.7जून ®196.6® 151.4® 109 ®162.9जुलाई ®319.4® 424.3® 305.9® 197.4अगस्त ®276.2®238.3® 251 ®266.3सितंबर ®235.5® 79.8 ®156.6® 152.9अक्तूबर® 81.9® 4.9 ®32.3® 203.3
BREAKING NEWS
बारिश की कमी से 37 फीसदी फसल बरबाद
बारिश की कमी से 37 फीसदी फसल बरबादधान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल को काफी नुकसानविशेष संवाददाता, रांची राज्य में बारिश की कमी से धान, मक्का, दलहन, तेलहन की फसल को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में फसलों की बरबादी का अकालन करने के बाद धान 37.75 प्रतिशत, मक्का 27.06 प्रतिशत और 16.85 प्रतिशत दलहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement