36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेराल को हरा रमकंडा फाइनल में

मेराल को हरा रमकंडा फाइनल में राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट4जीडब्लूपीएच39-खिलाडि़यों परिचय प्राप्त करते सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि गढ़वा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को एक सेमीफाइनल सहित चार मैच खेले गये. सेमीफाइनल […]

मेराल को हरा रमकंडा फाइनल में राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट4जीडब्लूपीएच39-खिलाडि़यों परिचय प्राप्त करते सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी व अन्यप्रतिनिधि गढ़वा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को एक सेमीफाइनल सहित चार मैच खेले गये. सेमीफाइनल में रमकंडा मेराल को हराकर पहुंचा. स्िानीय कन्या मवि के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में बुधवार को सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन, डीइओ रामयतन राम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी फिलयूस बारला के द्वारा खिलाडि़यों परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है. फुटबॉल काफी प्राचीन खेल है और आज भी गांव कस्बों में खेला जाता है. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट से छूपे हुयी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, सचिव जीनाहुद्दीन खां,उदय नारायण तिवारी,विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, करीमन बघेल सहित कई लोग उपस्थित थे. बुधवार को खेले गये मैच में पहला मैच कस्तूरबा विद्यालय रमकंडा ने रमना को 3-0 से पराजित किया, दूसरे मैच में धुरकी ने मेराल को 1-0 से हराया और बालक वर्ग के सेमीफाइननल मैच में रमकंडा ने मेराल को एक गोल से हराकर फाइनल में पहुंचा. जबकि चौथे मैच में गढ़वा ने डंडई को टाईब्रेकर की मदद से 3-0 से पराजित किया. मैच में रेफरी की भूमिका जगन्नाथ राम, कौशलेश तिवारी,उपेंद्र राम, अभय सिन्हा,अरविंद कुमार एवं संजय प्रताप देव ने निभाया.रिपोर्ट जितेंद्र सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें