21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला की तैयारी पर विमर्श

कार्यशाला की तैयारी पर विमर्श7 एचडीएन 02–बीडीओ शफीक आलम.हैदरनगर (पलामू). स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आठ अक्तूबर को प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ शफीक आलम ने प्रखंड जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प के प्रखंड समन्वयक परशुराम पासवान व संकुल समन्वयक जयप्रकाश सिंह के […]

कार्यशाला की तैयारी पर विमर्श7 एचडीएन 02–बीडीओ शफीक आलम.हैदरनगर (पलामू). स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आठ अक्तूबर को प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ शफीक आलम ने प्रखंड जल व स्वच्छता मिशन प्रकल्प के प्रखंड समन्वयक परशुराम पासवान व संकुल समन्वयक जयप्रकाश सिंह के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लक्षित पंचायत के मुखिया व ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता व सफाई अभियान के 31 अक्तूबर तक निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर यह कार्यशाला महत्वपूर्ण होगी. कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा. संकुल समन्वयक ने बीडीओ के पूछे जाने पर बताया कि बभंडीह व खरगड़ा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत लक्ष्य के विरुद्ध शौचालय निर्माण के प्रति उदासीनता बरती गयी है. बभंडीह को 165 व खरगड़ा को 110 शौचालय निर्माण की राशि आवंटित की गयी है, जबकि बभंडीह से 20 व खरगड़ा से पांच शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जा सका है. इस पर बीडीओ ने चिंता जताते हुए कहा कि जागरूकता का अभाव साफ नजर आता है. जागरूकता के लिए प्रकल्प व ग्राम जल व स्वच्छता समिति के स्तर से इस दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel