समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ व लेखापाल पर भ्रष्टाचार का आरोप, डीएसइ ने किया वेतन स्थगित प्रतिनिधि, मेदिनीनगर दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर भी पलामू जिले के लगभग 5500 सहायक अध्यापकों को अग्रिम मानदेय नहीं मिल पाया, जिससे वे आक्रोशित हो उठे. शनिवार को बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. शिक्षक संघ के नेताओं में विनोद तिवारी, मिथिलेश उपाध्याय और ऋषिकांत तिवारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक से पूछा कि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद 16 अक्टूबर से मानदेय भुगतान शुरू क्यों नहीं किया गया. उनका कहना था कि दीपावली और छठ जैसे पर्व वेतन न मिलने के कारण फीके पड़ गये हैं. एपीओ पर रिश्वत के आरोप, लेखापाल पर दुर्व्यवहार का आरोप सहायक शिक्षकों ने समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ कांति कुमार चांद और लेखापाल विजयालक्ष्मी पर गंभीर आरोप लगाये. शिक्षकों का कहना है कि ये दोनों अधिकारी व्यवहार में असहयोगी हैं और एपीओ बिना पैसे लिए किसी भी कार्य को पूरा नहीं करते. आरोप है कि इन्हीं की लापरवाही के कारण समय पर पीएफएस नहीं भेजा गया, जिससे मानदेय भुगतान बाधित हुआ. इसके अलावा, पारा शिक्षकों को 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की जो राशि मिलनी थी, वह भी एपीओ की लापरवाही की भेंट चढ़ गयी. प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेताओं के साथ विकास मिश्रा, पवन सिन्हा, राजीव रंजन शुक्ला, अविनाश रंजन और हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे. डीएसइ ने लिया संज्ञान जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की घोषणा की है. डीएसइ ने समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ कांति कुमार चांद और लेखापाल विजयालक्ष्मी का मानदेय अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है. डीएसइ ने बताया कि दोनों अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर हैं और कार्यस्थल से अनुपस्थित हैं. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और एक सप्ताह के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

