पाटन(पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के बैदा कला कुंवरबांध में स्थित बीएस इंटर कॉलेज में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी, जिससे कॉलेज के कागजात व उपस्कर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान हुए हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को कॉलेज बंद हुआ था.
जब सोमवार को कॉलेजकर्मी कॉलेज खोलने आये, तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा है. अंदर जाने पर देखा कि सचिव निखिल गुप्ता के कार्यालय का भी ताला तोड़ कर उसमें रखे कागजात व उपस्कर को जला दिया गया है. इसकी सूचना सचिव निखिल गुप्ता ने पाटन पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कॉलेज के सचिव श्री गुप्ता ने मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
