35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन हॉल में दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न

मेदिनीनगर. पलामू के लोकप्रिय गायक राम-श्याम के पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. शनिवार की प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी मोहम्मद कलाम ने किया था. रविवार को प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक आलोक चौरसिया ने किया. श्री चौरसिया ने राम-श्याम के तसवीर पर माल्यार्पण किया. श्री चौरसिया ने कहा कि राम-श्याम दोनों जुड़वा […]

मेदिनीनगर. पलामू के लोकप्रिय गायक राम-श्याम के पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. शनिवार की प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी मोहम्मद कलाम ने किया था. रविवार को प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक आलोक चौरसिया ने किया. श्री चौरसिया ने राम-श्याम के तसवीर पर माल्यार्पण किया. श्री चौरसिया ने कहा कि राम-श्याम दोनों जुड़वा भाइयों ने अपनी कला के माध्यम से पलामू का नाम रोशन किया है. संगीत के क्षेत्र में दोनों भाई काफी लोकप्रिय थे. पलामू में संगीत के विस्तार व विकास के लिए दोनों ने माहौल तैयार किया. इसी का परिणाम है कि आज पलामू प्रमंडल में संगीत गायकों व प्रेमियों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को मेहंदी व गायन प्रतियोगिता हुई थी, रविवार को पेंटिंग व नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने भी बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का आयोजन बाबा म्यूजिकल ग्रुप व प्रकाश साउंड ने किया था. कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया. इसे सफल बनाने में पिंटू बाबा, अली रजा, आजम, पुतुल आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें