रैंगिंग रोकने के लिए हॉस्टल में लगाया जायेगा सीसीटीवी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड का अस्पताल जून माह में बनकर तैयार हो जायेगा. उक्त बातें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कार्य काफी तेजी से हो रहा है. इसके बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी.इसे राष्ट्रीय स्तर के अस्पताल बनाने की कोशिश की जायेगी. ताकि गरीबों का इलाज आसानी से हो सके. अभी वर्तमान में यहां से जिन मरीजों को रेफर किया जाता है. वैसे मरीजों का इलाज डाल्टनगंज में किया जायेगा. साथ ही ऑडिटोरियम का काम भी जून माह में पूरा करा लिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एक लाख 60 हजार किताब उपलब्ध है. जबकि ऑफलाइन में 3100 किताबें है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर में काफी सुधार किया गया है. पूर्व में परीक्षाएं विलंब से होती थी. उसमें सुधार किया गया है. 2022 बैच के 30 बच्चों के अनुतीर्ण होने पर बताया गया कि विश्वविद्यालय से कुछ चूक हुई थी. जिसे सुधार किया जा रहा है. नेशनल मेडिकल काउंसिल के अनुसार थ्योरी व प्रैक्टिकल मिलाकर विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत अंक लाना है. डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि 2024 बैच की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को फिजियोलॉजी की पेपर वन की परीक्षा थी. लेकिन शुरू में छात्रों को पेपर टू का प्रश्न पत्र मिल गया था. मेडिकल के छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षक को दी. तब जाकर छात्रों से पेपर टू का प्रश्न पत्र ले लिया गया. उसके बाद पेपर वन का प्रश्न पत्र दिया गया. इसके बाद परीक्षा ली गयी. प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बिजली अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी हुयी है. इस कारण बिजली में कुछ परेशानी आते रहती है. छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब बनाया गया है. रैंगिंग रोकने के लिए लगा सीसीटीवी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि रेंगिंग रोकने के लिए हॉस्टल में भी सीसीटीवी लगाया जायेगा. ताकि कोई भी सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का रैंगिंग नहीं कर सके. इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्राचार्य के अलावा डॉ मुकेश चंद्र व डॉ कामेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

