मेदिनीनगर : भाई–बहन के पवित्र प्रेम के रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर उत्साह है. मेदिनीनगर बाजार में रंग–बिरंगी राखी की दुकानें सजी हुई है. मिठाई के दुकान भी सजे हैं.
इस बार बाजार में तीन रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. व्यवसायी प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की जो राखी है, उसकी बिक्री अधिक है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बाजार कुछ मंदा है. क्योंकि ग्रामीण इलाके से जो लोग शहर आते थे,वह इस बार कम आये हैं.
पहले ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग झूलन मेला देखने आते थे, उसी दौरान राखी की खरीदारी करते थे. वैसे अब गांवों में भी दुकानें पहले की तुलना में अधिक हो गयी है. एक कारण यह भी है शहर के बाजार मंदा रहने का. इस बार राखी की तिथि को लेकर भी संशय था, इसके कारण भी परेशानी हुई. मिठाई भी 200-500 रुपये प्रति किलो तक बिका.