22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री का अभिनंदन करेगा रोटरी क्लब

मेदिनीनगर. रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज ने विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वास्थ्य मंत्री बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है. क्लब ने उम्मीद जतायी कि श्री चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अपेक्षित विकास होगा. क्लब की बैठक में तय किया गया कि क्लब मंत्री श्री चंद्रवंशी का अभिनंदन करेगा. जल्द ही क्लब […]

मेदिनीनगर. रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज ने विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वास्थ्य मंत्री बनने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है. क्लब ने उम्मीद जतायी कि श्री चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अपेक्षित विकास होगा. क्लब की बैठक में तय किया गया कि क्लब मंत्री श्री चंद्रवंशी का अभिनंदन करेगा. जल्द ही क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिल कर उन्हें आमंत्रित करेगा. बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अनुग्रहनारायण शर्मा ने की. बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी के पास विकास का विजन है. पलामू में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार हो, यहां के लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इस दिशा में मंत्री द्वारा सक्रियता के साथ काम किया जायेगा. क्योंकि श्री चंद्रवंशी शुरू से ही इस दिशा में सोचते हैं. न सिर्फ पलामू बल्कि पूरे झारखंड में वह विभाग की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेंगे. बैठक में किशोर शर्मा, पवन लाठ, सूर्यप्रताप सिंह, अख्तर जमा, नरेंद्र पांडेय, अरविंद तिवारी, प्रभात तिवारी, रविंद्र कुमार शर्मा, शिवनाथ प्रसाद अग्रवाल, रामजी राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें