मेदिनीनगर: पांकी विधायक विदेश सिंह के मीडिया प्रभारी रामप्रकाश तिवारी ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी डा शशिभूषण मेहता ने जो आरोप विधायक विदेश सिंह के विजयी जुलूस के दौरान फायरिंग की घटना बताया है.
यह आरोप निराधार व बेबुनियाद है. इस तरह के बयान देकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. डा मेहता जनता का झुठी संवेदना बटोरना चाहते है. लेकिन पांकी की जनता इनकी नौटंकी को अच्छी तरह जानती है. श्री तिवारी ने कहा कि डा मेहता हार से विचलित हो गये है. पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता अमन पसंद लोग है. विधायक विदेश सिंह द्वारा कराये गये विकास से जनता प्रभावित होकर तीसरा बार चुनाव जिताने का काम किया है.