सतबरवा(पलामू) . सतबरवा प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चपरना गांव के बरहपुरवा टोला निवासी 65 वर्षीय नन्हकु उरांव को टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नन्हकु उरांव के पुत्र शकीलदेव की शिकायत पर लेस्लीगंज थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. घटना के संबंध में शकीलदेव उरांव ने बताया कि गांव के नगीना उरांव का 12 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बीमार था, उसे इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुंबागाडा में भरती किया गया था. लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो रहा था. शकील ने बताया कि नगीना उरांव का शक उसके पिता नन्हकु उरांव पर था. उसका मानना था कि उसके पिता ने ही मुकेश पर भूत लगा दिया है, जिसके कारण उस पर दवाई का असर नहीं हो रहा है. नवजीवन अस्पताल में ही दो बार उसके पिता को नगीना उरांव ने ले जाकर झाड़-फूंक कराया था. लेकिन शुक्रवार को मुकेश की मौत हो गयी. शकील देव ने बताया कि इससे आक्रोशित नगीना उरांव के परिजन राकेश उरांव, राजेश उरांव, सूरज उरांव व रजवाडीह पोखराहा के उमेश उरांव गांव के स्कूल के पास पंचायत के बहाने बुलाकर उसके पिता नन्हकु उरांव की टांगी से मार कर हत्या कर दी. थाना प्रभारी निरंजन उरांव ने बताया कि पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
BREAKING NEWS
ओझा-गुणी मामले में वृद्ध की टांगी से हत्या
सतबरवा(पलामू) . सतबरवा प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चपरना गांव के बरहपुरवा टोला निवासी 65 वर्षीय नन्हकु उरांव को टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नन्हकु उरांव के पुत्र शकीलदेव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement