अपने मत का सही उपयोग करेंचैनपुर(पलामू). विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने रैली को रवाना किया. रैली में प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी. रैली में शामिल लोग अपने हाथों में तख्ती लिए चल रहे थे. जिस पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वविवेक से मतदान करने की अपील के साथ कई स्लोगन लिखे हुए थे. रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर चैनपुर थाना होते हुए बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और उसके बाद वापस शाहपुर विवेकानंद चौक पहुंचा. बीडीओ श्री तिवारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं के अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया. कहा कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार जो मिला है, उसका सदुपयोग करना चाहिए. बगैर किसी के बहकावे या प्रलोभन में नहीं आकर स्वविवेक से देशहित में मतदान करना चाहिए. श्री तिवारी ने लोगों को शपथ दिलायी. मौके पर एलइओ चंद्रकला वर्मा, जीपीएस मदन प्रसाद, जेइ संतोष पांडेय, पंचायत सचिव मनु तिवारी, अहमद हुसैन, वासुदेव सिंह, मोहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी, रोजगार सेवक उमेश यादव, विकास, संतोष सहित कई लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
चुनाव को लेकर निकली मतदाता जागरूकता रैली
अपने मत का सही उपयोग करेंचैनपुर(पलामू). विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने रैली को रवाना किया. रैली में प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी. रैली में शामिल लोग अपने हाथों में तख्ती लिए चल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
