25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर से अगवा शिक्षक मुक्त

अपहर्ताओं ने विजय राम को केल्हार जंगल में छोड़ाफिरौती देने की चर्चा, एक दिन पहले स्कूल से हुए थे अगवाफोटो-12 डालपीएच-5 कैप्सन-परिवार वालों के अपह्रत शिक्षक प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)फिरौती के लिए अगवा शिक्षक विजय राम को मंगलवार की रात 10 बजे केल्हार जंगल में मुक्त कर दिया गया. देर रात वह अपने घर लौट आये. […]

अपहर्ताओं ने विजय राम को केल्हार जंगल में छोड़ाफिरौती देने की चर्चा, एक दिन पहले स्कूल से हुए थे अगवाफोटो-12 डालपीएच-5 कैप्सन-परिवार वालों के अपह्रत शिक्षक प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)फिरौती के लिए अगवा शिक्षक विजय राम को मंगलवार की रात 10 बजे केल्हार जंगल में मुक्त कर दिया गया. देर रात वह अपने घर लौट आये. सुदना स्थित घर पहुंचने के बाद उन्होंने चैनपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि लगातार छापामारी व पुलिस की दबिश के कारण अगवा शिक्षक को छोड़ा गया है. वहीं अपहर्ताओं को फिरौती दिये जाने की भी चर्चा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि इस घटना में किसका हाथ था. मालूम हो कि सोमवार को सलतुआ पंचायत के थमवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विजय राम का स्कूल से अगवा कर लिया गया था. घरवालों से फिरौती की मांग की गयी थी.खुद सुनायी अपहरण की कहानीअपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद शिक्षक विजय राम ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल में पढ़ा रहे थे. दोपहर करीब दो बजे छह की संख्या में अपराधी बाइक से आये. कहा कि करसो में ग्रामीणों की बैठक चल रही है, उसमें आपको बुलाया गया है. शिक्षक ने बताया कि उन्हें लगा कि गांव के ही लड़के हैं, इसलिए वह बिना किसी विरोध के उनलोगों के साथ हो लिये. उन्हें तब शंका हुई, जब वे लोग उन्हें करसो की तरफ न ले जाकर केल्हार जंगल की तरफ ले जाने लगे. जंगल की तरफ ले जाने के बाद उन्हें करीब एक किलोमीटर पैदल ले जाया गया. फिर आंख पर पट्टी बांध दी गयी. पैदल ही ले जाकर जंगल में रखा गया. खाने के लिए बिस्कुट दिया गया. मंगलवार की रात 10 बजे अपहर्ताओं ने कहा कि अब तुम जाओ. शिक्षक विजय राम ने बताया कि दो घंटा पैदल चलने के बाद वह रात 12 बजे थमवा स्कूल पहुंचे. वहां उनकी मोटरसाइकिल लगी हुई थी. उसी से सकुशल घर लौट आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें