फोटो-22 डालपीएच- 11कैप्सन- मुशायरा में शामिल शायर प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर के पहाड़ी स्थित अबरार अहमद खां के आवास पर नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद शाह हम्माद अहमद शाबीर कादरी की याद में अंजुमन फरोगे अदब ने इसका आयोजन किया. कुरआन पाक की तिलावत से मुशायरा की शुरूआत की गयी. इसमें शहर के शायरों ने भाग लिया. इसकी सदारत अबरार अहमद कादरी ने की. नेजामत मिर्जा खलील बेग ताहीर ने किया. मोहम्मद जफर बलखी ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला. संस्था के सचिव शायर अनवर शाकीर ने कलाम पेश करते हुए कहा कि ‘जब मोहम्मद की बात होती है,वज्द में कायनात होती है, हम भी तैय्यबा में जाके देख आते, कैसा दिन,कैसी रात होती है’. शायर अलाउदीन साह चराग ने ‘कोई साानी नहीं बाखुदा आपका,क्या बताये कोई मर्तबा आपका’ कलाम पेश किया. इसी तरह शायर अमीन रहबर, प्रो मकबुल मंजर,डॉ इंतखाब असर, एमजे अजहर, सुब्हान शाहजादा, मोहम्मद मेराज आलम, हाजी मोहम्मद उस्मान कादरी, फारूख अहमद, मुस्तफा बल्खी, नौशाद अहमद खां, शमीम रिजवी,नशीम रेयाजी आदि ने अपनी रचना प्रस्तुत की. मौके पर शमीम अहमद राईन,मोहम्मद हसनैन खां, खुर्शीद अहमद, कलीमुर्रहमान,मोहम्मद असलम,मंसूर अहमद सहित क२ई लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
कोई सानी नहीं बाखुदा आपका….
फोटो-22 डालपीएच- 11कैप्सन- मुशायरा में शामिल शायर प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शहर के पहाड़ी स्थित अबरार अहमद खां के आवास पर नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद शाह हम्माद अहमद शाबीर कादरी की याद में अंजुमन फरोगे अदब ने इसका आयोजन किया. कुरआन पाक की तिलावत से मुशायरा की शुरूआत की गयी. इसमें […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
