11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छतरपुर प्रखंड में 16 ज्ञान केंद्र पुस्तकालय संचालित नहीं

छतरपुर प्रखंड में 16 ज्ञान केंद्र पुस्तकालय संचालित नहीं

प्रतिनिधि, छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के 20 में 16 पंचायत सचिवालय स्थित ज्ञान केंद्र पुस्तकालय नियमित रूप संचालित नहीं हैं. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 से सभी पंचायत केंद्र सचिवालय में ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की निर्माण की योजना लायी गयी थी. प्रखंड के चीरू, चराई, हुटुकदाग, खोढ़ी व सुशीगंज,वर्ष 2024 में रुदवा, पिंडराही, काला पहाड़, हुलसम व कंचनपुर, वर्ष 2025 में बगैया, कवल, सिलदाग व मुनकेरी के पंचायत सचिवालय भवन में ज्ञान केंद्र पुस्तकालय का निर्माण किया गया था. प्रत्येक पुस्तकालय के निर्माण के लिए चार लाख का फंड दिया गया था. जिसमें तीन लाख रुपया पुस्तकालय के सामग्री व कंप्यूटर सेट के लिए एक लाख भेजा गया था. योजना के तहत पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया गया था. जिसमें बच्चे व युवक पुस्तक का प्रयोग कर सके. लेकिन 20 में से सिर्फ चार ज्ञान केंद्र पुस्तकालय ही सुचारू रूप से संचालित हैं. अधिकतर पंचायत में पुस्तकालय उपलब्ध होने के बाद भी नियमित रूप से नहीं चल रहे हैं. कई पंचायत सचिवालय गांव से दूर होने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी जांच करायी जायेगी : बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने बताया कि हर एक पंचायत के ग्राम सभा में लोगों को ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की जानकारी दी जाती है, जिसमें लोगों को पुस्तकालय के फायदे और उपलब्ध किताबें व कंप्यूटर संबंधित जानकारी दी जा रही है. लेकिन ग्रामीण नियमित रूप से इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायत में ज्ञान केंद्र संचालित नहीं हो रहा है. इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel