भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा मेदिनीनगर. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की बैठक दुर्गा मंडप में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भाग लिया. डॉ कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण चंद्रवंशी व अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिहार में आरक्षण का जो रोस्टर लागू किया गया है, उसी के आधार पर झारखंड में भी अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की जरूरत है. तभी इनका समुचित विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि नौकरी के अलावा राजनीति के क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिए. ताकि अति पिछड़ा वर्ग के जातियों का राजनीतिक विकास हो सके. विशिष्ट अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में चंद्रवंशी जाति के लोगों की आबादी के आधार पर राजनीति के क्षेत्र में आरक्षण तय किया जाना चाहिए. कहा कि शहर से गांवस्तर तक संगठन खड़ा किया जाये और इसमें युवाओं और महिलाओं को भी सक्रिय बनाया जाये. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी व संचालन डॉ महेंद्र राम ने किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामनाथ चंद्रवंशी को महासभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया. बैठक में प्रदेश महामंत्री इंद्रराज आनंद, हीरामणि राम, डॉ रामजी, प्रदेश युवा महामंत्री शैलेंद्र कुमार शैलू, शैलेश, विजय, अरुण, दीपक कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
बिहार की तर्ज पर अति पिछड़ों को मिले आरक्षण : डॉ प्रेम
भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा मेदिनीनगर. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की बैठक दुर्गा मंडप में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भाग लिया. डॉ कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण चंद्रवंशी व अति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement