नावाबाजार. ताली चेंडी दाई माता मंदिर परिसर में ट्रस्ट ने गुरुवार को पर्यावरण संतुलित रखने के लिए 150 फलदार पौधा लगाया. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भुइयां ने बताया कि माता रानी के दरबार में पहुंचने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा. सभी पौधा सुरक्षित रहा, तो आने वाला कुछ समय में फल के साथ-साथ छाया वप्रदूषण से भी राहत मिलेगा. मंदिर परिसर में लाइट व पानी की हमेशा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक नया जनरेटर दिया जा रहा है. साथ ही मंदिर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. पौधरोपण कार्य में मुख्य रूप से जिला पार्षद प्रतिनिधि राजबली महरा, ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक भुइयां ,सचिव रंजय मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल के अलावा बैगा कन्हाई सिंह,जितेंद्र सिंह ,सीताराम सिंह, सुदामा यादव, जयराम सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

