हैदरनगर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को प्रखंड परिसर में देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाये रखने का संकल्प लिया गया. बीडीओ राहुल देव ने चुनाव आयोग ने मतदाता प्रतिज्ञा प्रस्तुत किया. जिसे इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दुहराया. उन्होंने कहा कि आज के दिन मतदाता निबंधन की प्रक्रिया बढ़ाने व मतदान के प्रति जागरूकता लाने को लेकर प्रतिज्ञा ली जाती है.
निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं, युवाओं, दिव्यांग, वयोवृद्ध नागरिक, सेवा मतदाता व ओवरसीज मतदाताओं को अधिक से अधिक सहभागिता हो. इस संबंध में मुख्यालय से सभी मतदान केंद्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीपीओ आशीष कुमार, बीपीआरओ गिरिवर उरांव, महिला पर्यवेक्षिका शांति ठाकुर, बीएओ संजीव कुमार समेत काफी संख्या में प्रखंड कर्मी व ग्रामीण शामिल थे.