17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने एक को कुचला मौत

विश्रामपुर : झुंड से बिछड़े जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला. जबकि एक गाय व दो बकरी को कुचल कर मार डाला. इतना ही नहीं इस मतवाला हाथी ने अब तक लाखों की संपत्ति का नुकसान भी कर दिया है. इसके […]

विश्रामपुर : झुंड से बिछड़े जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला. जबकि एक गाय व दो बकरी को कुचल कर मार डाला. इतना ही नहीं इस मतवाला हाथी ने अब तक लाखों की संपत्ति का नुकसान भी कर दिया है. इसके बावजूद भी वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है.
गुरुवार को यह हाथी एनएच 75 पर पहुंच गया.उसने सड़क से सटे गुरी गांव में उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी की चपेट में गुरी गांव निवासी अजय मिश्रा उर्फ भोदाल मिश्रा आ गये.हाथी ने इन्हें उठा कर सड़क पर पटक दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन उन्हें मेदिनीनगर पीएमसीएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत होगयी.
हाथी द्वारा अजय मिश्रा को पटककर मार डालने के बाद ग्रामीणों ने एन एच 75 को जाम कर दिया.हलाकि विश्रामपुर थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह व सीओ शंभु शरण ने ग्रामीणों से बात कर 10 मिनट के अंदर ही जाम हटवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें