मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के श्री सर्वेश्वरी आश्रम रोड व पंचवटी नगर छठघाट रोड पर गंदगी पसरी हुई है. मालूम हो कि इन दोनों रोड के कोयल नदी घाट पर छठ पूजा का आयोजन होता है. आश्रम रोड के छठ घाट पर सुखवनटांड़, आश्रम रोड, पटेल नगर, आजाद नगर, सुदना बस्ती, राजनगर तथा पंचवटी नगर के छठ घाट पर बैंक कॉलोनी, बीसफुटा पुल रोड, पंचवटी नगर के लोग छठ पूजा में भाग लेते हैं. छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है.
नगर निगम के अलावा अन्य कई संगठनों द्वारा शहरी क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई करायी जा रही है. लेकिन आश्रम रोड व पंचवटी नगर छठ घाट रोड उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. अभी तक किसी भी संस्था या निगम द्वारा इन दोनों छठ घाट रोड की सफाई कराने के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी है. दोनों छठ घाट के रोड पर गंदगी पसरी हुई है.
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद का भी अपेक्षित ध्यान नहीं है. उधर पंचवटी नगर के छठ घाट रोड में नाली का पानी बह रहा है व गंदगी सड़क पर पसरी हुई है.