हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत के पथरा गाव में जपला पथरा मुख्य पथ के यात्री शेड के समीप कैसरे हिंद की भूमि पर अवैध कब्जा की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अवैध निर्माण कार्य रोकने की मांग की है. दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है की गांव के मुख्य सड़क के किनारे खाता 233 व प्लॉट 779 रकबा 25 डिसिमिल जमीन कैसरे हिंद की है.
उस भूमि पर गांव के विशुनपत पासवान, वासुदेव पासवान, विजय पासवान ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण शुरू कर दिया है. वहीं उक्त जमीन को लेकर ग्रामीणों ने हुसैनाबाद व्यवहार न्यायालय में भी मामला दर्ज कराया है, जो अभी विचाराधीन है. ग्रामीणों ने अतिक्रमण रोकने की प्रतिलिपि उपायुक्त पलामू, आरक्षी अधीक्षक पलामू, एसडीअो हुसैनाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद, सीअो हुसैनाबाद को भी दी है. इसके माध्यम से उच्चाधिकारियों से हो रहे अतिक्रमण को अविलंब रोकने की मांग की गयी है.