मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के आबादगंज के एसपी कोठी रोड में बुधवार की रात गोली चली. एसपी कोठी रोड में बुधवार की रात करीब 9:30 बजे मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन करने के बाद कमेटी के लोग लौटे थे, बिट्टू सिंह और उनके साथी पंडाल का सामान समेट रहे थे. इसी दौरान एक बुलेट से सुदना के शीतल सिंह और अंकु सिंह पहुंचे और कहासुनी शुरू कर दी. इसके बाद वे चले गये. कुछ देर के बाद वे लोग पुन: लौटे. इस बार उनलोगों के साथ एक कार भी थी जिस पर उनके अन्य साथी सवार थे. उनलोगों ने गाड़ी से उतरते ही फायरिंग कर दी.
गोली चलाने के बाद वे लोग फरार हो गये. इस घटना की सूचना बिट्टू सिंह ने शहर थाना को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. इस मामले के उद्भेदन के लिए पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. घटना में शामिल चार अपराधियों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार को जब्त कर लिया है. पकड़े गये चार अपराधियों में सोनू तिवारी और राकेश सिंह का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों जेल भी जा चुके हैं. इसके अलावा शीतल सिंह और अंकु सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटना के बाद तत्काल पुलिस सक्रिय हुई. इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली की गोली चालन घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पाटन की ओर भागे हैं. इसके बाद पाटन पुलिस को अलर्ट किया गया. वहां वाहन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया. चेकिंग के क्रम में पाटन के हिसरा बरवाडीह के पास से बुलेट व क्रेटा कार को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में आरोपी शीतल सिंह के पास से एक लोडेड पिस्तौल, राकेश सिंह के पास से एक गोली, राहुल कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस और सोनू तिवारी के पास से गोली मिली है.
एसपी श्री लिंडा ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में से सोनू तिवारी के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जबकि राकेश सिंह दो मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.