रिम्स रेफर, घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की चर्चा
Advertisement
आबादगंज में ठेकेदार को गोली लगी
रिम्स रेफर, घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की चर्चा मेदिनीनगर : रविवार की रात मेदिनीनगर के आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली चली. गोली चालन की घटना में चिंटू सिन्हा घायल हो गया. चिंटू ठेकेदारी का काम करता है. पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर […]
मेदिनीनगर : रविवार की रात मेदिनीनगर के आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली चली. गोली चालन की घटना में चिंटू सिन्हा घायल हो गया. चिंटू ठेकेदारी का काम करता है. पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि खाने-पीने के दौरान गोली चली है.
चिंटू सिन्हा अपने चार -पांच साथियों के साथ बैठकर पी-खा रहा था. चर्चा है उस मंडली में पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक रैंक का एक पदाधिकारी व पुलिस का एक जवान भी था. बैठकी के दौरान ही किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और बहस के दौरान ही गोली चली. गोली लगने से चिंटू सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. मेदिनीनगर में इलाज के बाद उसे रांची के लिए रेफर किया गया है. इस बीच कहा जा रहा है कि जिन दो पुलिसकर्मियों का नाम सामने आया है, उसमें सहायक अवर निरीक्षक
नीरज कुमार व जवान विपुल सिंह शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, दोनों को शहर थाना में बैठाकर रखा गया है. लेकिन पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. पिंटू से फर्द बयान दर्ज करने के लिए पलामू से पुलिस की टीम को रांची भेजा गया है. बताया जाता है कि घटना में शामिल लोगों की पहचान हो गयी है.लेकिन पुलिस घायल के बयान का इंतजार कर रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement