छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित नौडीहा खजूरी पंचायत के लेवाड़ गांव के मौनहा टोला निवासी महेंद्र यादव का सेना में प्रशिक्षण ले रहे जवान पुत्र सुनील कुमार(21) का निधन मध्य प्रदेश जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में स्वाइन फ्लू से हो गया. जवान सुनील का शव बुधवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.
जानकारी मिलते ही बीडीओ तेज कुमार हससा, अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, पूर्व सांसद घुरन राम, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी सहित सेना के जवान पहुंचे. मालूम हो कि सेना के जवान सुनील 10 दिन पूर्व बुखार लगने की शिकायत हुई थी. 22 अगस्त को चिकित्सकों ने उसे स्वाइन फ्लू बताया था. 26 अगस्त को जवान सुनील की मौत हो गयी. जवान सुनील का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.