छतरपुर : पलामू उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने नगर पंचायत की समीक्षा की. इस दौरान एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि पंचायत को 81.20 लाख रुपया राशि प्राप्त है.
इसके बावजूद छतरपुर नगर पंचायत में साफ सफाई सहित किसी प्रकार के कार्य नहीं हो रहा है.जिस मद में क्षमता संवर्द्धन मद में 25, शहरी गरीबी उन्मूलन मद में छह लाख,14वें वित्त आयोग निधि मद में सात लाख 77 हजार 687, अलाव मद में 15 हज़ार,जलापूर्ति व साफ सफाई मद में पांच लाख 65 हज़ार 775,सड़क सुरक्षा निधि योजना में 47 हजार 600 व शहरी परिवहन मद में 8.11 लाख रुपया पड़ा है. इसके बावजूद छतरपुर नगर पंचायत में खर्च के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनायी गयी है.
श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अविलंब सभी 16 वार्ड के लिए आवश्यकतानुसार उपायुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में डेली वेजेज पर महिला सफाई कर्मी रखते हुए नाली गली, घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था अगले तीन दिन में करने का निर्देश दिया गया. नगर पंचायत के पास ट्रैक्टर है, परंतु चालक नहीं हैं. ऐसे में डेली वेज में चालक रख कर कूड़ा परिवहन की व्यवस्था करने को कहा गया. अंचल पदाधिकारी राकेश तिवारी ने चौखडा गांव में कूड़ा भंडारण का प्रस्ताव दिया है.
इसके लिए साफ सफाई, डीडीटी पाउडर का छिड़काव नियमित कराने, सब्जी वेंडर का प्रस्ताव भेजने, ऑफिस मद की राशि से आवश्यकता अनुसार प्रावधान के तहत उपकरण का क्रय करने, 14 वें वित्त मद की राशि के अनुरूप हर वार्ड में योजना की स्वीकृति अवश्य कराने,प्रवाधनानुसार प्रत्येक दुकानदार को ट्रेड लाइसेंस देने के लिए कार्य करने, प्रत्येक घर का सर्वे कर विभाग के नियम से होल्डिंग लेने की कार्रवाई करने,जल संचयन व वृक्ष लगाने के लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद का सहयोग लेकर घरों में जल संचयन कराने को लेकर कार्य कराने सहित कई निर्देश दिया गया.