33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड से अयोग्य लाभुकों का कटेगा नाम : डीएसओ

मेदिनीनगर : आपका मंच कार्यक्रम के तहत जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने आपूर्ति विभाग से जुड़ी जन सस्याओं का समाधान किया. वहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 1628443 परिवार के सदस्यों को पीएच अन्न योजना अंतर्गत प्रति माह पांच किलोग्राम की दर व 46261 अंत्योदय […]

मेदिनीनगर : आपका मंच कार्यक्रम के तहत जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने आपूर्ति विभाग से जुड़ी जन सस्याओं का समाधान किया. वहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 1628443 परिवार के सदस्यों को पीएच अन्न योजना अंतर्गत प्रति माह पांच किलोग्राम की दर व 46261 अंत्योदय परिवार को 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस अधिनियम के तहत अब तक 1819960 परिवार के सदस्यों को अच्छादित किया जा चुका है. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 210 965 लाभुकों को लाभ दिया गया. शेष लाभुकों को ग्रामसभा के जरिये नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा.चैनपुर के हैदर अली ने राशन कार्ड नहीं बनाये जाने का मामला उठाया. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विभाग का यह प्रयास है कि जरूरतमंदों को राशन कार्ड मिले. चैनपुर में 110 प्रतिशत राशन कार्ड बांटा जा चुका है.
एक प्रखंड में 87 प्रतिशत से ज्यादा राशन कार्ड नहीं बन सकता. अयोग्य लाभुकों को हटाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद सभी योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का कार्य किया जायेगा. वर्तमान में प्राप्त रिक्ति के खिलाफ गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी, कूड़ा- कचरा चुनने वाले, वृद्ध लाभुकों को राशन कार्ड बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें