पलामू : शनिवार को पलामू में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गयी. सुबह 9:30 बजे दमारो गांव से देवकुमार शर्मा, अाकाश बैठा व अंकज मेहता बाइक से मेदिनीनगर आ रहे थे. लोहड़ा में ट्रक से टक्कर हो गयी.
देवकुमार शर्मा (16) की मौत हो गयी. वहीं दोपहर एक बजे कजरी स्टेशन के पास हाइवा की चपेट में आने से बटसारा के विशाल सिंह व गोल्हना के बसंत प्रजापति की ही मौत हो गयी. तीसरी घटना पड़वा – गढ़वा मुख्य पथ पर कधवन के पास की है. यहां टेंपो के धक्के से सेवरा के लालकेश यादव (12) की मौत हो गयी. इधर, कजरी स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना से आक्रोशित गोल्हना, कजरी, बटसारा के ग्रामीणों ने एनएच 75 जाम कर दिया.